Welcome to TECHNICAL EDUCATION AND SOCIAL WELFARE SOCIETY

WELCOME TO TECHNICAL EDUCATION & SOCIAL WELFARE SOCIETY

 

ABOUT US

हमारा  Organization वर्ष 2009 से निरंतर संचालित हो रहा है और अब तक हजारों विद्यार्थियों व युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है।
हमारी स्थापना का उद्देश्य केवल कंप्यूटर सिखाना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर, रोजगारोन्मुख और डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है।

यहाँ पर विद्यार्थियों को बेसिक कंप्यूटर शिक्षा से लेकर एडवांस्ड कोर्स, टाइपिंग, अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर, ग्राफिक्स, प्रोग्रामिंग और डिजिटल लिटरेसी तक का प्रशिक्षण दिया जाता है।
हम विशेष ध्यान इस बात पर देते हैं कि हर छात्र न केवल तकनीकी ज्ञान प्राप्त करे, बल्कि उसे व्यावहारिक जीवन और करियर में भी लागू कर सके।

हमारा ध्येय है –

  • आधुनिक तकनीक से हर छात्र को जोड़ना

  • गुणवत्तापूर्ण और किफ़ायती शिक्षा उपलब्ध कराना

  • युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करना

  • “डिजिटल इंडिया” के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाना

 

“ज्ञान से रोजगार, कौशल से आत्मनिर्भरता और आत्मनिर्भरता से उज्ज्वल भविष्य” – यही हमारे केंद्र की पहचान है।

OUR MISSION

हमारा मिशन वर्ष 2009 से निरंतर यह रहा है कि हम कंप्यूटर शिक्षा को हर वर्ग तक पहुँचाएँ और विद्यार्थियों तथा युवाओं को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करें।
हम मानते हैं कि आज के समय में कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) केवल पढ़ाई का विषय नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, करियर और प्रगति की कुंजी है।

इसी सोच के साथ हमारा केंद्र –

  • गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।

  • विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख कौशल से सशक्त बनाता है।

  • डिजिटल साक्षरता के माध्यम से समाज में जागरूकता और विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।

  • प्रत्येक छात्र में आत्मविश्वास, अनुशासन और नवाचार (Innovation) की भावना जगाता है।

हमारा उद्देश्य सिर्फ कंप्यूटर सिखाना नहीं, बल्कि युवाओं को ऐसा सशक्त नागरिक बनाना है जो आत्मनिर्भर हो, तकनीकी रूप से सक्षम हो और देश की डिजिटल प्रगति में योगदान दे सके।

 

“शिक्षा से रोजगार, कौशल से आत्मनिर्भरता और आत्मनिर्भरता से उज्ज्वल भविष्य” – यही हमारा मिशन है।

 

OUR VISION

हमारी दृष्टि यह है कि हम ऐसे भविष्य का निर्माण करें जहाँ कंप्यूटर शिक्षा और डिजिटल कौशल हर विद्यार्थी और युवा तक आसानी से पहुँच सके।
वर्ष 2009 से लगातार हमारा प्रयास रहा है कि तकनीकी शिक्षा केवल कुछ गिने-चुने लोगों तक सीमित न रहकर, गाँव से लेकर शहर तक हर घर और हर छात्र के जीवन का हिस्सा बने।

हम यह मानते हैं कि 21वीं सदी में डिजिटल ज्ञान ही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा साधन है।
इसलिए हमारी दृष्टि है –

  • हर छात्र को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने योग्य बनाना।

  • गुणवत्तापूर्ण और सुलभ कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना।

  • युवाओं में रोजगार, उद्यमिता और नवाचार की क्षमता विकसित करना।

  • समाज को तकनीकी दृष्टि से आगे बढ़ाते हुए “डिजिटल इंडिया” के निर्माण में योगदान देना।

  • तकनीकी शिक्षा के माध्यम से न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय विकास को गति देना।

 

हम एक ऐसे समाज की कल्पना करते हैं जहाँ “हर हाथ में डिजिटल कौशल, हर मन में आत्मविश्वास और हर जीवन में प्रगति” हो।
हमारा सपना है कि हमारे केंद्र से शिक्षा प्राप्त करने वाला हर छात्र आत्मनिर्भर, सक्षम और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागी बने।